मधेपुरा, नवम्बर 15 -- मधेपुरा। मतगणना को लेकर एक ओर जहां विभिन्न पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में बेचैनी रही, वहीं शहर का जनजीवन अन्य दिनों की तरह सामान्य रही। शहर में लोगों की आवाजाही के बीच व्यापारिक कारोबार भी चलता रहा। लोगों अपनी दिनचर्या के अनुसार अपने काम में व्यस्त रहे। हालांकि इस दौरान मतगणना के रूझानों की जानकारी भी लोग लेते रहे। दुकानों और घरों में भी मतगणना का रूझान जानने के लिए लोग उत्सुक दिखायी दिए। बाजार में कहीं से भी कोई असामान्य स्थिति नहीं बनी। लोग अपने काम में अधिक व्यस्त नजर आए। सुबह आठ से नौ बजे के बीच छोटी दुकानें और फिर दस बजे से लगभग सभी बड़ी दुकानें खेल गयी। दुकानों में ग्राहक भी खरीदारी करते दिखायी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...