जहानाबाद, नवम्बर 15 -- मेहंदिया, एक संवाददाता। मतगणना समाप्ति के बाद विभिन्न पार्टी के समर्थकों द्वारा हार जीत के कारणों पर चर्चा होती रही। गौरतलब हो कि शुक्रवार को मतगणना का कार्य संपन्न हुआ। दोपहर बाद सभी प्रत्याशियों का मतगणना का कार्य करीब संपन्न हो चुका था। मतगणना का कार्य संपन्न होने के बाद उनके समर्थको द्वारा हार जीत पर चर्चा चर्चाएं की जा रही थी। उनके द्वारा हार जीत का विश्लेषण किया जा रहा था और आपस में कारण भी बताया जा रहे थे। लेकिन सबके द्वारा एक यह शब्द यह जरूर कहा जा रहा था कि जनमत का दिया गया निर्णय स्वीकार है। जो हार गए हैं, वे अपनी गलतियों को सुधार करते हुए पुन: लड़ाई को जारी रखेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...