हल्द्वानी, जुलाई 29 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। रामपुर रोड में टीपीनगर तक वाहनों का संचालन बंद रहेगा। यह यातायात प्लान 31 जुलाई को प्रातः 7 बजे से मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। पुलिस के अनुसार, मतगणना समाप्ति तक टीपी नगर तिराहा से एफटीआई तिराहा की ओर, गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से एफटीआई तिराहा की ओर, मुखानी-जेल रोड-धानमिल तिराहा से आईटीआई तिराहा की ओर व शहर क्षेत्र से रामपुर रोड की ओर समस्त भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। रामपुर रोड से शहर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन टीपी नगर तिराहा/एफटीआई तिराहा से बरेली रोड होते हुए और आईटीआई तिराहा से कालाढूंगी रोड होकर जाएंगे। सिंधी चौराहा से रामपुर रोड को जाने वाले समस्त वाहन गांधी इंटर कॉलेज/होण्डा...