मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने की तैयारी कर ली है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए मतगणना स्थल के बाहर ड्रोन से विशेष निगरानी की जाएगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार मतगणना के दिन बाजार समिति से लेकर जीरोमाइल चौक तक पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस टीम तैनात रहेगी। सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे राजनीतिक दल के समर्थकों के बीच शामिल संदिग्धों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें। खुफिया जानकारी के आधार पर जिला पुलिस ने परिणाम घोषित होने के दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच संभावित टकराव की आशंका को देखते हुए खुद को अलर्ट मोड पर रखा है। ईवीएम की सुरक्षा भी पुख्ता की गई है। स्ट्रांग...