दरभंगा, नवम्बर 13 -- जाले, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव का 14 नवंबर को मतों की गिनती के बाद पटाक्षेप हो जाएगा। लगभग सभी प्रत्याशी दरभंगा के शिवधारा स्थित बाजार समिति मतगणना केंद्र पर शामिल होने के लिए अपने-अपने काउंटिंग एजेंट के साथ उपस्थित रहेंगे। खासकर भाजपा प्रत्याशी मंत्री जीवेश कुमार, कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा, निर्दलीय प्रत्याशी मशकूर अहमद उस्मानी, जन सुराज के प्रत्याशी रंजीत कुमार शर्मा सहित अन्य प्रत्याशियों ने गुरुवार को अपने-अपने काउंटिंग एजेंट को लेकर सभी प्रक्रियाएं पूरी करवा ली। ऐसी उम्मीद है कि 14 नवंबर के 9:30 बजे सुबह से मतदान का रुझान आना शुरू हो जाएगा। किसके सिर पर ताज होगा और किसकी सरकार बनेगी, यह भी स्पष्ट हो जाएगा। बावजूद इसके गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र में एग्जिट पोल एवं हार-जीत को लेकर चर्चाएं बदस्तूर जार...