मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर। विधानसभा चुनाव के लिए निर्धारित मतगणना केंद्र पर 14 नवंबर को मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। टीम में एक डॉक्टर और पारा मेडिकल कर्मी रहेंगे। इसके अलावा खाद्य पदार्थों की जांच के लिए फूड इंस्पेक्टर की भी तैनाती की गई है। मंगलवार को सीएस ने इसका निर्देश जारी किया है। मतगणना केंद्र पर दो एंबुलेंस की भी तैनाती रहेगी। खाद्य पदार्थों की जांच के लिए फूड इंस्पेक्टर 13 नवंबर की रात से ही मतगणना केंद्र पर तैनात रहेंगे। मेडिकल टीम 14 नवंबर की सुबह से तैनात रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...