गया, नवम्बर 14 -- फोटो न्यूज गया जी, कार्यालय संवाददाता। मतगणना को लेकर शुक्रवार की सुबह से ही चुनावी सरगर्मी चरम पर रही। जैसे ही सूरज निकला, समर्थकों का हुजूम मतगणना केंद्रों के बाहर जुटना शुरू हो गया। परिणामों की हर हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए लोग सुबह सात बजे से पहले ही केंद्रों के बाहर जमा हो चुके थे। माहौल इतना गहमागहमी वाला था कि सड़क पर यातायात व्यवस्था बिगड़ी रही। गया कॉलेज और बाजार समिति मतगणना केंद्र के बाहर समर्थकों का उत्साह देखते ही बना। कोई मोबाइल पर लाइव अपडेट देख रहा था तो कोई टीवी चैनलों पर नजर गड़ाए हुए था। समर्थकों के चेहरों पर उम्मीद, उत्सुकता और तनाव तीनों साफ झलक रहा था। हर राउंड के बाद बाहर खड़े समर्थक एक-दूसरे से आंकड़े पूछते और अनुमान लगाने में उलझे रहे। जैसे-जैसे रुझान बदलते रहे, समर्थकों की भावनाओं का ग्राफ भी ऊ...