भागलपुर, नवम्बर 14 -- भागलपुर। मतगणना को लेकर दोनों केंद्रों पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां दो पालियों में कर्मियों की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा दोनों केंद्रों के लिए नोडल पदाधिकारियों की तैनाती भी दी गई है। दोनों जगहों पर दूरभाष भी लगाए गए हैं। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज केंद्र का दूरभाष संख्या 06412422023 एवं राजकीय महिला आईटीआई केंद्र का दूरभाष संख्या 06412422027 है। दोनों सेंटरों पर एनआईसी का टेक्निकल कंट्रोल रूम भी संचालित रहेगा। मतगणना केंद्रों पर हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन एवं इंटरनेट की अन्य वैकल्पिक व्यवस्था के साथ-साथ मतगणना परिसर में मतगणना रुझानों और परिणाम की जानकारी देने के लिए बड़े आकार के दो डिस्प्ले बोर्ड भी लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...