चम्पावत, जुलाई 2 -- डीएम मनीष कुमार ने पंचायत चुनाव की मतगणना की सभी तैयारियां समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। मतगणना स्थल और स्ट्रॉग रूम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी व्यवस्थाओं की नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा। बुधवार को डीएम मनीष कुमार ने चम्पावत गोरलचौड़ मैदान में बनाए गए काउंटिंग हॉल और स्ट्रॉग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने चुनाव से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया। प्रत्याशियों के प्रवेश, मतगणना स्थल की व्यवस्था, सीलिंग रूम और बैरिकेडिंग आदि की सभी तैयारियां समय से पूरा करने के निर्देश दिए। पार्किंग, साइनेज आदि लगाने को कहा। निरीक्षण में एसडीएम अनुराग आर्य, सीएओ धनपत कुमार, बीडीओ अशोक अधिकारी, आरडब्ल्यूडी के ईई बृजमोहन आर्या, ईओ भरत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...