दरभंगा, नवम्बर 11 -- सिंहवाड़ा, संवाद सूत्र। विधानसभा चुनाव के तहत 14 नवंबर को होने वाली मतगणना के लिए समर्थकों ने तैयारी शुरू कर दी है। मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र बनाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। चुने हुए कार्यकर्ताओं को मतगणना केंद्र पर पहुंचाने की व्यवस्था में समर्थक लगे हैं। चौक-चौराहों व चाय-पान की दुकानों पर जीत का दावा कर रहे एनडीए समर्थक 10 हजार से अधिक वोटों से जीतने की चर्चा कर रहे हैं। वहीं, महागठबंधन के कार्यकर्ता अपनी पार्टी की जीत पक्की मान रहे हैं। दोनों ओर से मतगणना की तैयारी अधिक उत्साह से की जा रही है, जबकि निर्दलीय एवं अन्य पार्टी प्रत्याशी भी मतगणना की तैयारी में लगे हैं। गणेश चौबे, महेश दुबे, मोहन साह, जगदीश यादव, अनील साह आदि ने बताया कि जैसे-जैसे मतगणना का समय नजदीक आता जा रहा है, प्रत्याशी ही न...