पौड़ी, जुलाई 19 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए कार्मिकों की तैनाती हो गई है। जिनका दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला रविवार से शुरु होगा। जिला निर्वाचन विभाग (पंचायत) पौड़ी ने प्रशिक्षण को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पंचायत चुनाव के नोडल अधिकारी प्रशिक्षण व परियोजना प्रबंधक स्वजल दीपक रावत ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतगणना के लिए 1990 कार्मिक तैनात हैं। जिनमें 398 पर्यवेक्षक व 1592 मतगणना सहायक शामिल हैं। बताया कि मतगणना कार्मिकों के साथ ही प्रशिक्षण में आरओ व एआरओ भी शामिल होंगे। बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण रविवार से शुरु होगा। पहले दिन तीन सत्रों में 1300 कार्मिक हिस्सा लेंगे। सोमवार को होने वाले प्रशिक्षण में 885 कार्मिक हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस दौरा...