अयोध्या, मई 4 -- सोहावल,संवाददाता। नगर पंचायत खिरौनी में अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित वार्ड एक में हुए उपचुनाव की मतगणना सोमवार को कराई जाएगी। इसके लिए दो टेबल और चार मतगणना कर्मी लगाए जा रहे हैं। दोपहर बाद परिणाम आने की उम्मीद की जा रही है। तहसील परिसर में सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी। दो मई को हुए मतदान में 1370 मतदाताओं के सापेक्ष दो बूथों पर कुल 792 ने मतदान किया था। बूथ संख्या एक पर पड़े 359 मतों की गणना पहले राउंड और दुसरे बूथ पर पड़े 433 वोट की गिनती दूसरे राउंड में होगी। सपा की महिला सभासद तारा देवी के निधन से रिक्त हुई इस सीट पर भाजपा से विंदू रावत,सपा से पार्वती और निर्दल लक्ष्मी मैदान में हैं। निर्वाचन अधिकारी अनुपम कुमार वर्मा ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच लगभग 4 घंटे में मतगणना पूरी कर ली जाएगी। ------

हिंदी हिन्दुस्तान...