काशीपुर, जुलाई 31 -- जसपुर। मतगणना कर रहा एक कर्मी अचानक चक्कर खाकर नीचे गिर गया। इससे अफरातफरी मच गई। बाद में एंबुलेंस मंगाकर उसे स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गुरुवार को बीएसवी इंटर कॉलेज के सभागार में हो रही मतगणना के दूसरे राउंड में पंतनगर यूनिवर्सिटी के लेखाकार आशीष कुमार टेबल नंबर चार पर मतगणना कर रहे थे कि अचानक उन्हें चक्कर आ गया और वह नीचे गिर गए। इससे काम बाधित हो गया। मतगणना सहायकों ने उन्हें उठाकर बाहर बैठाया। तथा उनका ब्लड प्रेशर चेक कराया। ब्लड प्रेशर लो होने के कारण उनकी हालत बिगड़ गई थी। स्वास्थ्य केंद्र को सूचना देने पर आई एंबुलेंस उन्हें स्वास्थ्य केंद्र ले गई। उपचार के दो घंटे के बाद उन्हें वापस मतगणना केंद्र पर छोड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...