बागेश्वर, जुलाई 26 -- पंचायत चुनाव की मतगणना के सफल संपादन के लिए मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन हुआ। शनिवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन आशीष भटगांई की उपस्थिति में मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में हुआ। जिसके तहत विकासखंडवार टीमें गठित कर ब्लॉक आवंटित किए गए। तीनों विकासखंडों की मतगणना के लिए 52 टेबल लगाई जाएगी। मतगणना के लिए रिजर्व सहित कुल 590 मतगणना सुपरवाइजर व मतगणना सहायक कार्मिकों का रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी / मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, एडीएम एनएस नबियाल, नोडल अधिकारी कार्मिक / जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एकता बोहरा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...