कटिहार, नवम्बर 14 -- कटिहार, एक संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के दृष्टिगत मतगणना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। मतगणना को लेकर तीनगछिया बाजार समिति स्थित वज्रगृह की पुख्ता सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी गुरुवार को बाजार समिति क्षेत्र अंतर्गत तिनगछिया स्थित वज्रगृह का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में दोनों अधिकारियों ने वज्रगृह परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया और यह सुनिश्चित किया कि वज्रगृह की हर गतिविधि पर सतत निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों ने नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण कर तकनीकी कर्मियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया। डीएम और एसपी ने वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौके पर तैना...