किशनगंज, नवम्बर 14 -- किशनगंज। एक संवाददाता विधानसभा चुनाव का मतगणना 14 नवम्बर को यानी आज शुक्रवार को है। इस बीच जहां प्रत्याशी एवं समर्थकों की धड़कने बढ़ने लगी है कि आखिर जनता का जनादेश किसके पक्ष में हुआ है, आज पता चल जाएगा, जोड़ घाटाव एवं गणित लगाए जा रहे हैं कि इस पंचायत से हमारी पार्टी की पकड़ अच्छी रही है तो इसका लाभ मुझे ही मिलेगा। हालांकि वोटरो में मिजाज को लेकर संसय की स्थिति बनी हुई है। संसय की स्थिति बनना भी स्वाभाविक है, क्योंकि एनडीए एवं महागठबंधन के साथ एमआईएम भी मजबूती के साथ मैदान में डटी रही और इनके नेता जनता की बीच अपनी बात मजबूती से रखी है। जिसकारण किशनगंज के चारों विधानसभा में प्रत्याशी एवं समर्थक चुनाव परिणाम को लेकर जल्दबाजी में कुछ ज्यादा उत्साहित नहीं हो पा रहे हैं। इधर बात करें किशनगंज विधानसभा की तो किशनगंज में त्रिक...