मोतिहारी, नवम्बर 13 -- मोतिहारी, हिप्र.। एमएस कॉलेज व डायट छतौनी में आज छह छह विधान सभा क्षेत्रों का मतगणना शुरु होगा। जिले के 12 विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़े 95 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होगा। किन प्रत्याशियों के सिर आज ताज चढ़ेगा। मतगणना केन्द्र का डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात एमएस कॉलेज मोतिहारी में बनाए गए मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर सभी तैयारियां का जायजा लिया । यहां पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को सभी जरूरी निर्देश दिये। यहां पर तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। बिना पास के कोई भी अनधिकृत व्यक्ति मतगणना केंद्र पर प्रवेश नहीं करेगा। डीएम ने बताया कि मतगणना के लिये 14 टेबल लगाये जाएंगे। हर टेबल पर तीन तीन मतगणना कर्मी की ड्यूटी रहेगी। ईवीएम मशीन को निर्धारित समय पर बाहर निकाल कर मतगणना टेबल तक लाया जायेगा और ...