घाटशिला, फरवरी 3 -- पोटका, संवाददाता । पोटका थाना क्षेत्र के मतकमडीह टुसू मेला रविवार को विवाद हो गया। विवाद बढ़ने से मारपीट की घटना घटित हुआ। मारपीट में तीन ग्रामीणों को चोट लगी। जानकारी अनुसार रविवार को कालिकापुर पंचायत के मतकमडीह टुसू मेला का आयोजन किया गया था। मेला में मुर्गा पाड़ा व जुआ खेल को लेकर विवाद हुआ। इसमें दो पक्ष आमने-सामने आ गए और मारपीट होने लगा। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पोटका पुलिस को दी गई, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची एवं हस्तक्षेप कर मामला को शांत कराया । मारपीट में घायल गणेश टुडू को सीएचसी में इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई, जबकि दो लोगों को हल्की छोटे आई है। घायल गणेश टुडू के बयान पर पोटका थाना में एक लिखित शिकायत की गई है वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्द...