मिर्जापुर, जुलाई 17 -- मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम प्रियंका निरंजन के निर्देश पर परियोजना निदेशक ने दिशा की बैठक से गायब मण्डी सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था। बुधवार को इसकी जानकारी होते ही मण्डी सचिव धीरेंद्र गुप्ता ने अपना स्पष्टीकरण गुरुवार को डीएम की बैठक में दे दिया। उन्होंने डीएम को लिखित स्पष्टीकरण में बताया कि वे नगर मजिस्ट्रेट से तीन दिन का लिखित अवकाश लिए थे। वहीं अपनी अनुपस्थिति में मण्डी के निरीक्षक हिमांशु विश्वकर्मा को कार्यभार सौंप दिया था। दिशा की बैठक में हिमांशु विश्वकर्मा शामिल हुए थे। डीएम ने मण्डी सचिव का स्पष्टीकरण पर संतोष जताया। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि बड़ी बैठकों में वे खुद शामिल हो न कि किसी कर्मचारी को भेजें। यह प्रवृत्ति ठीक नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...