अयोध्या, अप्रैल 20 -- अयोध्या। उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड ने मण्डलस्तरीय एक दिवसीय माटीकला सेमिनार व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पिपरी भरतकुंड में किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान ने किया। संचालन जयजयराम प्रजापति ने किया। कार्यक्रम में अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के फाइन आर्ट के विभागाध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव व सरिता द्विवेदी ने प्रतिभाग किया। जिनके द्वारा माटीकला से जुड़े कामगारों व शिल्पियों को उनके उत्पादों के ब्राण्डिंग एवं सजावट के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। मास्टर ट्रेनर हरिराम प्रजापति द्वारा विभिन्न प्रकार के मिट्टी के उत्पाद बनाकर दिखाया गया। मौके पर परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश कुमार व नीरज कुमार सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...