लखनऊ, सितम्बर 11 -- लखनऊ। समग्र शिक्षा माध्यमिक के निर्देशन में मण्डलीय कला उत्सव का आयोजन 20 सितम्बर को किया जाएगा। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष कला उत्सव का विषय विकसित भारत-वर्ष 2047 के भारत की परिकल्पना है। इसका आयोजन आशियान के एल्डिको स्थित पायनियर मांटेसरी इण्टर कॉलेज में सुबह 9 बजे से किया जाएगा। इसमें लखनऊ समेत मण्डल के अन्य जिलों के विजेता विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। संगीत गायन, वादन,नृत्य, नाटक, चित्रकला, मूर्तिकला,पारम्परिक कहानी वाचन समेत 12 विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...