मिर्जापुर, जुलाई 22 -- मिर्जापुर। विन्ध्याचल मण्डल के आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में 25 जुलाई को आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। इस आशय की जानकारी संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र ने दी। उन्होंने बताया कि 25 जुलाई को सुबह 10:30 से एक बजे तक विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा होगी। वहीं एक बजे से 1:30 बजे तक राष्ट्रीय ग्राम स्वाराज अभियान-मण्डलीय समिति की बैठक, डेढ़ से ढाई बजे तक कानून व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा होगी। वहीं शाम को चार बजे से कर-करेत्तर एवं राजस्व विभाग के अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा मण्डलायुक्त करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...