लखनऊ, अगस्त 21 -- लखनऊ। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, प्रयागराज के निर्देशन में शुक्रवार को मण्डलीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन राजकीय जुबिली इण्टर कॉलेज में किया जा रहा है। सुबह 10 बजे संगोष्ठी का उद्घाटन होगा। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि मण्डलीय विज्ञान संगोष्ठी में लखनऊ मण्डल के सभी छह जिलों के जिला स्तर विज्ञान संगोष्ठी का विजेता विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। मण्डलीय विज्ञान संगोष्ठी में पहला और दूसरा स्थान पाने वाले विजेता 12 सितम्बर को प्रयागराज स्थित राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में हिस्सा लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...