वाराणसी, जनवरी 25 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। मणिकर्णिका घाट जाने का प्रयास कर रहे सपा नेताओं को पुलिस ने रविवार को रोक दिया। इस दौरान कुछ नेताओं को गिरफ्तार किया गया, जबकि कुछ को हाउस अरेस्ट में रखा गया। पुलिस की कार्रवाई से नाराज सांसद वीरेंद्र सिंह अपने घर के पास समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। पुलिस अफसरों के मुताबिक 18 सपा नेताओं को गिरफ्तार करके अलग-अलग थानों में रखा गया था। देर शाम सभी को चालान के बाद मुचलकों पर छोड़ दिया गया। दोपहर में टैगोर टाउन कॉलोनी से घाट की ओर जा रहे सांसद वीरेंद्र सिंह को पुलिस ने रोक दिया। इससे नाराज होकर उन्होंने पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल, महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव, किशन दीक्षित, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट और डॉ. रामबालक पटेल के साथ कॉलोनी में धरना शुरू कर दिया। एमएलसी ...