मुजफ्फरपुर, जून 18 -- सरैया। मणिकपुर चौराहा के समीप लाइन होटल के पास खड़े हाइवा में बुधवार की दोपहर आग लग गई। देखते ही देखते हाइवा जल गया। बगल में एक शेड भी पूरी तरह से खाक हो गया। सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक हाइवा को खड़ा कर कहीं गया हुआ था। उसी दौरान आग लग गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि हाइवा में शॉर्ट-शर्किट से आग लगी होगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...