छपरा, अक्टूबर 9 -- निर्माण के कुछ ही दिन बाद टाइल्स टूटी नगरवासियों ने घटिया काम करने वाले वेंडर पर कार्रवाई की मांग उठाई मढ़ौरा। संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र में लगभग 45 लाख रुपये की लागत से बने सात यात्री शेड की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। निर्माण पूरा हुए कुछ ही दिन बीते हैं कि कई स्थानों पर टाइल्स टूटने लगीं और सीमेंट उखड़ने लगा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार ने निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया है। उन्होंने कहा कि लोकल बालू और कम सीमेंट से काम कराया गया, जिससे यात्री शेड की मजबूती पर असर पड़ा। नगरवासी बृजकिशोर सिंह, संजय सिंह, दिना राय, विनोद राय और शीला राय सहित अन्य लोगों ने बताया कि यह निर्माण महज दिखावे के लिए किया गया है। लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय में शिकायत दर्ज कराते हुए दोषी ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की...