पीलीभीत, मई 29 -- कस्बा स्थित मढ़ी के बाबा ओमगिरि ने बताया कि मंदिर परिसर में भंडारे की तैयारी चल रही है। भंडारे के आयोजन को लेकर करीब 35 हजार की नकदी एकत्र कर उनके आवास में रखी थी। मंगलवार को वह एक भंडारे के आयोजन में दूसरी जगह चले गए थे। इसी दौरान रात में चोरों ने आवास का ताला तोड़ कर नकदी चुरा ली। सुबह आने पर घटना की जानकारी हुई। नगर चेयरमैन के साथ थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...