संभल, सितम्बर 19 -- थाना असमोली क्षेत्र के गुमसानी गांव का युवक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता है। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी मोनू श्रीवास्तव (23 वर्ष), पुत्र योगेश श्रीवास्तव 15 सितंबर की रात गांव में चल रही रामलीला देखने गया था। ग्रामीणों ने उन्हें रात लगभग 10 से 11 बजे के बीच देखा था। लेकिन रामलीला समाप्त होने के बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने पहले स्वयं खोजबीन की, लेकिन सुराग न मिलने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं परिवारजन लगातार चार दिन से युवक की तलाश कर रहे हैं, पर अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। लंबे समय से सुराग न लगने पर घर में खलबली मची हुई है। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से युवक को जल्द तलाश करने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...