भागलपुर, अगस्त 9 -- प्रखंड के मध्य विद्यालय मड्डा का ताला शुक्रवार को चौथे दिन भी नहीं खुल पाया। विद्यालय के बच्चों का पठन-पाठन भी बाधित हो रहा है। प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी अजेयेश्वर कुमार पाण्डेय ग्रामीणों से बात करने के लिए विद्यालय पहुंचे, लेकिन उनसे बात करने कोई भी ग्रामीण विद्यालय नहीं पहुंचे। इस कारण विद्यालय का ताला नहीं खुल पाया। केवल एक शिक्षक की ओर से छात्राओं के साथ अमर्यादित व्यवहार का खामियाजा सभी विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है, लेकिन जिला से प्रखंड तक के पदाधिकारी अपना-अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। इधर, वार्ड सदस्य सरफराज ने बताया कि जब तक आरोपी शिक्षक को यहां से हटाया नहीं जाएगा, विद्यालय का ताला नहीं खुलेगा। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी शिक्षक स्थानीय हैं, इस कारण विद्यालय में हर काम में अपना दबंगई करते हैं। पूर्व में शिक्...