पलामू, जून 25 -- हरिहरगंज। प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन के तहत मडुआ के बीज का वितरण किया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार और आत्मा के बीटीएम सुशील मिश्रा ने सलैया पंचायत क्षेत्र के मझिगांवा गांव के किसानों के बीच बीज वितरित किया। मौके पर कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने कहा कि मडुआ की खेती से न केवल किसानों की आय बढ़ सकती है बल्कि यह एक पौष्टिक अनाज भी है। बीज वितरण कार्यक्रम में संजय कुमार यादव, दीपक कुमार यादव, राजेश राम, विनय यादव आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...