मिर्जापुर, अक्टूबर 28 -- मड़िहान। उपजिलाधिकारी ने मतदाता सूची पुनर्रीक्षण में लापरवाही बरतने पर 15 शिक्षकों समेत 20 बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी मड़िहान और राजगढ़ को पत्र भेजा है। एसडीएम ने बताया कि किसी भी बीएलओ ने घर-घर जा कर मतदाताओं का सर्वें कर रिपोर्ट ही नहीं तैयार किए। वहीं कार्रवाई के लिए पत्र भेजे जाने पर बीएलओ बनाए गए शिक्षकों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। चुनाव आयोग के निर्देश पर वर्ष-2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर निर्वाचक नामावली पुनर्रीक्षण के लिए मतदाताओं के मैपिंग के साथ बीएलओ एप पर मैपिंग कराए जाने के लिए इनकी ड्यूटी लगाई गई है। उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सोमवार को जब बूथों पर पहुंच कर प्रगति रिपोर्ट मांगी गई तो घोर लापरवाही मिली। इनमें किसी ने कोई र...