लखनऊ, जून 26 -- लखनऊ, संवाददाता मड़ियांव के सेमरा में बुधवार को बबली (25) ने फांसी लगा ली। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मड़ियांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सेमरा निवासी मजदूर रवि की शादी छह वर्ष पहले बबली (25) के साथ हुई थी। बुधवार सुबह रवि रोज की तरह काम पर चले गए। घर पर बबली व परिवार के अन्य लोग थे। सुबह 11 बजे भतीजे ने कमरे से बबली के तीन वर्ष के बेटे कार्तिक के रोने की आवाज सुनी। काफी देर बाद भी चुप न होने पर वह कमरे में गया तो बबली पंखे से दुपट्टे के फंदे के सहारे लटकी हुई थी। इंस्पेक्टर मड़ियांव के मुताबिक बबली के मायके वालों ने अभी तक कोई आरोप नहीं लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...