लखनऊ, मई 26 -- लखनऊ, संवाददाता मड़ियांव में चोरों ने बंद घर को निशाना बनाकर लाखों रुपए के जेवर पार कर दिए। मड़ियांव पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। मड़ियांव के नौबस्ता निवासी शौर्य के मुताबिक 13 मई को घर में ताला लगाकर बस्ती गए थे। इस बीच पड़ोसी ने फोन कर घर में चेारी होने की सूचना दी। वह घर आए तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था। भीतर गए तो पूरे घर का सारा सामान फैला पड़ा था। अलमारी में रखे दो लाख रुपए कीमत के जेवर गायब था। पड़ोस के घर में लगा सीसीटीवी फुटेज देखा तो कुछ लोग उनके घर में घुसते दिखे। उन्होंने मड़ियांव थाने में तहरीर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...