लखनऊ, मई 26 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। मड़ियांव में सोमवार को विजिलेंस चेकिंग के दौरान आधा दर्जन घरों में कटिया लगाकर एसी-कूलर चलते हुए पाये गये। विभाग ने सभी के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। लेसा व विजिलेंस की संयुक्त टीम ने सोमवार को मड़ियांव में चेकिंग अभियान चलाया। अधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारी सभी अवैध कनेक्शन काटने लगे। इस दौरान स्थानीय निवासी तबस्सुम, इसरार अहमद, रामा गुप्ता, जरीना, आरिफ, जैदुल निशा और आशीष तिवारी कनेक्शन काटने का विरोध किया। कुर्सी रोड बर्खुदारपुर निवासी विनोद कुमार ने बीकेटी डिवीजन के अधिकारियों पर फर्जी बिजली चोरी पकड़ने का आरोप लगाया है। उपभोक्ता के मुताबिक विभाग ने बिना किसी सबूत के 1.50 लाख रुपये का नोटिस भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...