लखनऊ, सितम्बर 17 -- तैयारी -रिंग रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बनाई योजना -मड़ियांव थाना के सामने डिवाइडर के लिए 100 मीटर जर्सी बैरियर लगेगा लखनऊ। प्रमुख संवाददाता रिंग रोड पर मड़ियांव ढाल के पास कट बंद किया जाएगा। मुंशी पुलिया चौराहे पर निर्माणाधीन आईलैंड को और अधिक मध्य में किया जाएगा। टेढ़ीपुलिया चौराहा की क्रासिंग को स्थाई रूप से बंद किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने रिंग रोड पर सुचारू यातायात के लिए सर्वे करने के बाद यहां बदलावों की आवश्यकता जताई है। ट्रैफिक पुलिस ने मड़ियांव ढाल के पास कट को बंद कर वहां जर्सी बैरियर लगाए जाने के लिए कहा है। पिंक बूथ के पास बने कट को और चौड़ा किया जाना आवश्यक बताया है। मड़ियांव थाना के सामने डिवाइडर बनाने के लिए 100 मीटर जर्सी बैरियर लगाने का प्रस्ताव दिया है। मुंशी पुलिया चौरा...