मुजफ्फरपुर, मई 22 -- मड़वन। सीएचसी की ओपीडी को गुरुवार को आशा एवं फैसिलिटेटरों ने ठप करा दी। हड़ताल के दूसरे दिन गेट पर ताला जड़ दिया। हालांकि, इमरजेंसी को आंदोलन से अलग रखा गया था। आशा संघ की रीता चौधरी ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। मांगों में 2023 में समझौते के तहत बढ़ी राशि को लागू करने, छह माह से लंबित मानदेय का भुगतान करने सहित पोर्टल व्यवस्था में सुधार करने, रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष करने, स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी घोषित करना शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...