मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- मड़वन। राजकीयकृत उच्च विद्यालय बड़कागांव के रात्रि प्रहरी संतू पासवान पर सोमवार की देर शाम हमला कर दिया गया। बताया जाता है कि तीन युवक स्कूल परिसर में साइकिल चोरी करने घुसे थे। विरोध करने पर मारपीट की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात्रि प्रहरी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। संतु पासवान ने पुलिस को बताया कि साइकिल चोरी का विरोध करने पर युवकों ने नुकीले वस्तुओं से प्रहार कर दिया। थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...