मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 23 -- मड़वन, एक संवाददाता। मड़वन प्रखंड में मंगलवार को जदयू के सदस्यता अभियान का शुभारंभ हो गया। इसके लिए पार्टी की प्रखंड इकाई की ओर से एक कार्यक्रम किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने की। मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक ई. अजीत कुमार रहे। जिला प्रभारी रोबिन सिंह एवं किसान आयोग के सदस्य अरुण कुशवाहा विशिष्ट अतिथि थे। अतिथियों ने अपने संबोधन में संगठन को मजबूत करने पर जोर देते हुए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सदस्यता अभियान को बूथ स्तर तक सक्रिय रूप से चलाया जाएगा, ताकि पार्टी की विचारधारा और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आम जनता तक पहुंच सकें। कार्यक्रम को जेडीयू नेता संतोष भास्कर, कारी साहू, सौरभ कुमार साहब, इ...