मुजफ्फरपुर, जनवरी 28 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र की रूपवाड़ा पंचायत के रेपुरा में बुधवार को बैंक का ऋण नहीं चुकाने पर अभिषेक मिश्रा का घर कुर्क किया गया। सीओ सह मजिस्ट्रेट ममता कुमारी की मौजूदगी में कुर्की के बाद घर सील कर दिया गया। सीओ ने बताया कि रेपुरा निवासी अभिषेक मिश्रा की पत्नी प्रियंका कुमारी ने बैंक ऑफ बड़ौदा की शेरपुर शाखा से करीब 24 लाख रुपया लोन लिया गया था। ऋण लेने के ढाई साल तक किस्त जमा नहीं की। नोटिस के बावजूद भी पैसा नहीं जमा किया जा रहा था, जिसके बाद बैंक द्वारा डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया। बैंक ने न्यायालय में वाद दर्ज किया, जिसके आलोक में कुर्की जब्ती की गई। इस मौके पर करजा पुलिस, अंचल कर्मी चंदन कुमार, कर्मचारी सन्नी कुमार, उदय कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...