अलीगढ़, सितम्बर 13 -- मडराक,संवाददाता। कस्बे में शुक्रवार की शाम को कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि कार मालिक व दोस्त तुरंत ही गाड़ी से बाहर निकल गए कार में अचानक धुंआ उठने के बाद आग लग गई। वहीं कार मालिक मोहम्मद आमिर निवासी पत्थर कॉलोनी क्वार्सी ने बताया कि मैं ओर मेरा दोस्त अलीगढ़ से हाथरस रिश्तेदारी में घूमने के लिए कार से जा रहे थे, तभी मडराक थाना क्षेत्र के ईडन पार्क से थोड़ी आगे चलकर गाड़ी के वेंटिलेटर से धुंआ उठने लगा, जैसे हमने धुएं को देखा तो तुरंत कार को साइड में लगाया और उसका बोनट चेक करने के लिए उसे खोलने लगे, जैसे ही हमने बोनट को खोला तो उसमें से तुरंत आग की लपटे निकलना शुरू हो गई। जिसके कारण हमने तुरंत अग्निशमन विभाग को कॉल कर सूचित किया लेकिन। जब तक अग्निशमन विभाग के लोग आते तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी। साथ ही थोड़ी ...