लोहरदगा, दिसम्बर 15 -- लोहरदगा, संवाददाता।अखिल भारतीय मठ मंदिर कमेटी, लोहरदगा के द्वारा सोबरन टोली जुरिया के हनुमान मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया।इस दौरान कमेटी के जिलाध्यक्ष सतीश पाण्डेय ने कहा कि हमें अपनी मान बिंदु की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। जहां तक मठ मंदिर कि रक्षा की बात हो, तो हमें एक जुट होकर इसकी रक्षा करनी चाहिए। कमेटी इसके लिए हमेशा सनातन समाज के साथ खड़ी है और रहेगी। उक्त स्थल पर अब हमेशा पूजा-अर्चना होती रहेगी। विहिप जिला मंत्री रंजीत साहू ने कहा कि हमें अपनी धर्म आस्था के साथ अपनी पद्धति को जीवित रखना होगा। सनातनी रीति-रिवाज को प्रचंड रूप से बढ़ाते हुए पीढ़ी दर पीढ़ी लेकर जाना पड़ेगा। मौके पर अखिल भारतीय मठ मंदिर कमेटी के जिला सह संयोजक विकास साहू, अनु उरांव, नंदकिशोर साहू, प्रदीप प्रजापति, दुर्गा प्रजापति, शंकर...