पूर्णिया, मई 29 -- बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी भाग से होकर के बहने वाली महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ ही कटाव शुरू हो गया है। इसके किनारे बसे सिरसी पंचायत के वार्ड संख्या ग्यारह मठुआ टोली हिजली गांव में महानंदा नदी का कटाव जारी है, जिसे देख ग्रामीण एकबार फिर से भयभीत होने लगे है।। गांव के निवासी अपने घरों को छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। ग्रामीण शाहनवाज, मंजर, कहकशा, स्लेरुणं, नाजमीन बेगम, जहां आरा, मंजरी बेगम, मो शोयब एलन, अबु शईद, शमशाद आलम, डॉ. अली अजगर, शाहबी, मो मशीर आदि ने बताया कि इस गांव में कभी 250 परिवार रहते थे, लेकिन 2017 में क्षेत्र में आयी भीषण बाढ़ व नदी कटाव के बाद आज इस गांव में मुश्किल से एक दर्जन परिवार ही बचे हैं। पूरे गांव का अस्तित्व ही समाप्त होने के कगार पर है। दो साल पहले ही जो इस गांव के कि...