बगहा, सितम्बर 25 -- रामनगर। थाना क्षेत्र के मठिया गांव में हुए महिला की मौत मामले में मृतका के पिता मो मोजामिल के आवेदन पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया हैं। जिसमें मृतका के पति अरमान शेख, मुन्ना शेख, रेहाना खातून, अमना खातून, शेख कलाम, सलेहा खातून, सद्दाम खां, शेख फिरोज समेत डैनमरवा गांव निवासी नसीम खान व चार-पांच अन्य अज्ञात लोगों को नामजद किया है। घटना के चार दिनों के बाद मिले आवेदन पर पुलिस ने यह प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस को दिए आवेदन में मृतका नूरजहां खातून के पिता ने बताया हैं कि बीते 4 मार्च 2023 को उसने अपने बेटी की शादी शेख अरमान के साथ की थी। शादी के बाद से ही दहेज के लिए उसकी पुत्री के साथ मारपीट की जाती थी व घर से निकालकर मायके पहुंचा दिया जाता था। बुलेट खरीद कर देने के आश्वासन व काफी आरजू व मिन्नत के बाद लगभग आठ दिन पूर...