मोतिहारी, मई 17 -- पीपराकोठी,एसं। एनएच पर मठबनवारी चौक के समीप एक अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा बाइक सवार युवक घायल हो गया। घटना के बाद एनएच के एक लेन में आवागमन कुछ समय के लिए बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायल को इलाज के लिए मोतिहारी भर्ती कराया। मृतक की पहचान एकौना पकड़ीदयाल का बच्चा लाल पासवान के रूप में की गयी है। वह अपने ममेरे भाई की शादी समारोह में शामिल होने के लिए महमदा पासवान टोली आया था। उसके ममेरे भाई का बारात मधुबन जा रहा था। उसी बारात में गुरुवार देर शाम एक अन्य के साथ बाइक से जा रहा था। जब वह मठबनवारी चौक के समीप पहुंचा तभी पीछे से एक अज्ञात वाहन उसे ठोकर मार फरार हो गया। मौत की खबर सुनते ही उसके ननिहाल में शादी की खुशी मातम में बदल गई।...