बिहारशरीफ, अगस्त 9 -- मटोखर दह में दो दिवसीय सालाना उर्स शुरू शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मटोखरदह में शनिवार से दो दिवसीय सालाना उर्स मेला की शुरुआत हो गई है। मेला शुरू होते ही हजरत इशहाक मगरवी के मजार पर चादरपोशी करने का सिलसिला शुरू हो गया है। दरगाह के खादिम अजहर हुसैन ने बताया कि दो दिवसीय उर्स मेला में कई जिलों के जायरीन भाग लेते हैं। मान्यता है कि जो भी मजार पर सच्ची श्रद्धा से मन्नत मांगता है, उसकी मन्नत पूरी होती है। हजरत ईशाक मगहरवी का यह 654वां उर्स मनाया जा रहा है। वहीं, दरगाह कमेटी की ओर से मटोखर पहाड़ पर ही खीर बनाकर प्रसाद का वितरण कराया गया। वहीं, मेला का समापन रविवार को होगा। मेला को लेकर आयोजकों द्वारा बेहतर व्यवस्था की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...