सहरसा, दिसम्बर 13 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने सहरसा जिले के सांस्कृतिक कैलेंडर 2025 में शामिल सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के प्रसिद्ध बाबा मट्टेश्वर धाम कांठो महोत्सव के लिए 20 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस संबंध में विभागीय आदेश के तहत् महालेखाकार कार्यालय से भेजा गया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि स्वीकृत राशि वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट शीर्ष से उपलब्ध कराई जाएगी। जिला पदाधिकारी सहरसा को महोत्सव के सुचारू संचालन, अनुश्रवण तथा व्यय मद के अनुरूप भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद एक माह के भीतर प्रतिवेदन, वीडियो एवं फोटो रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। शिवरात्रि पर आयोजित होगा भव्य महोत्सव: स्वीकृति पत्र के अनुसा...