बागेश्वर, अगस्त 19 -- मटेना ग्राम पंचायत में एक वृद्ध महिला पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गई। इसे लेकर ग्रामीणों में तीव्र रोष है। ग्रामीणों ने वन विभाग के विरुद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी है। मटेना निवासी 83 वर्षीया गोविंदी देवी पत्नी स्व. किशनानंद पांडे अपने घर के बरामदे में बैठी थी, तभी बंदरों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। बंदरों ने उनके सिर में काटकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बंदर आए दिन घरों में घुसकर लोगों पर हमला कर रहे हैं। अब घरों में भी वे सुरक्षित नहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...