अल्मोड़ा, दिसम्बर 10 -- अल्मोड़ा। गुलदार प्रभावित मटेना, कफड़खान, पोखरी में वन विभाग की गश्त बुधवार को भी जारी रही। रेंजर मेाहन राम आर्या के नेतृत्व में टीम ने गांवों में जाकर प्रकाश व्यवस्था, झाड़ियों की सफाई, कचरा प्रबंधन व्यवस्था, एहतियात बरतने आदि की बात कही। किसी भी प्रकार के हिंसक जानवर दिखाई देने पर उसकी सूचना तत्काल संबंधित वन कर्मी या वन्यजीव हेल्पलाइन नंबर 18008909715 में देने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...