बेगुसराय, अक्टूबर 10 -- मटिहानी, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के शंकरपुर बखड्डा गांव से पुलिस ने एक देसी कट्टा और दो कारतूस एवं चार मोबाइल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गुरुवार को दिन में गुप्त सूचना मिली कि शंकारपुर बखड्डा के दो युवक देवकीनंदन कुंवर के पुत्र नीतीश कुमार और स्व. लक्ष्मी कुंवर के पुत्र दर्पण कुमार हथियार से लैस होकर गांव में घूम रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने शंकरपुर बखड्डा गांव में छापेमारी कर वहां से एक लोडेड देसी कट्टा, दो कारतूस एवं चार मोबाइल के साथ दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक को बेगूसराय न्यायालय भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...