हल्द्वानी, मई 2 -- भीमताल। राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटियाल में गुरुवार को मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नवोदय में चयनित छात्र चेतन सती को प्रशस्ति पत्र और 10 हजार रुपये, जबकि इंग्लिश राइटिंग में प्रदेश स्तर तक पहुंची छात्रा चित्रा सती को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन भी किया गया। निवर्तमान प्रधान सरोज आर्या व सीआरसी समन्वयक इंद्र सिंह नयाल ने सरकारी विद्यालयों की उपलब्धियां गिनाईं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका शालिनी सिन्हा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...